होमहरदोईउमेश पाल हत्याकांड के विरोध में पाल समाज ने दिया ज्ञापन, कहा...

उमेश पाल हत्याकांड के विरोध में पाल समाज ने दिया ज्ञापन, कहा आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर फांसी दिलाये सरकार

हरदोई: पूर्व विधायक स्व० राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह अधिवक्ता कृष्ण कुमार पाल उर्फ़ उमेश पाल की 24 फ़रवरी को दिनदहाड़े उनके घर के सामने ही निर्मम हत्या कर दी गयी थी.

इस शूट आउट में उनका गनर संदीप निषाद की भी हत्या हुई थी इसी को लेकर पाल समाज ने मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौपा. उन्होंने कहा कि जब प्रदेश में कानून के रखवाले ही सुरक्षित नहीं तो आम जनमानस की औकात ही क्या.

पाल सामाज और अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि पीड़ित परिवार को 5 करोड़ की मदद दी जाये साथ ही परिवार के दो सदस्यों को सरकारी नौकरी दी जाये और आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर सरकार उनको फांसी दिलाये ताकि कोई अपराधी दुबारा ऐसी हिमाकत न कर सके.

हालाँकि मुख्यमंत्री योगी के सदन में ब्यान के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस एक्शन में आ गई है . up पुलिस ने उमेश पाल की हत्या में शामिल एक हत्यारे को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है. साथ ही पुलिस लगतार आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही.

आपको बता दें मुख्यमंत्री योगी ने सदन में कहा था कि जिस माफिया ने यह सब कराया है use मिट्टी में मिला देगे अब देखने वाली बात यह है कि उमेश पाल के हत्यारे up पुलिस से कब तक बचते है 

इस मौके पर अरविन्द पाल, सर्वेश पाल, विनीत पाल, अरुणेश पाल, जीतेन्द्र पाल, सुशांत पाल, निशांत पाल, मनोज पाल, चन्द्र शेखर पाल मौजूद रहे.

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें