होमहरदोईफर्नीचर कंप्यूटर उठा ले गए 31 निवर्तमान प्रधान, FIR की तैयारी

फर्नीचर कंप्यूटर उठा ले गए 31 निवर्तमान प्रधान, FIR की तैयारी

spot_img

हरदोई। गांव की सत्ता बदलने के बाद निवर्तमान 31 ग्राम प्रधान पंचायत भवनों में रखा कंप्यूटर व फर्नीचर समेत तमाम सामान अपने घर उठा ले गए हैं। उच्चाधिकारियों के संज्ञान में यह मामला आने पर इन निवर्तमान प्रधानों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की तैयारी हो रही है।

यह भी पढ़े : जिले की शिक्षिका सोनम एडु लीडर्स अवार्ड 2021 से सम्मानित

सीडीओ ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिया है कि संबंधित निवर्तमान ग्राम प्रधानों को नोटिस जारी करें। एक सप्ताह में सामग्री वापस न मिलने पर सभी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जाए।

जिले की 107 ग्राम पंचायतों के सुदृढ़ीकरण के लिए एचसीएल फाउंडेशन ने पंचायत भवनों में फर्नीचर, पंखे, दरी, अलमारियां, कंप्यूटर, प्रिंटर, बैंकिंग सिस्टम व इनवर्टर आदि उपलब्ध कराया था। एचसीएल फाउंडेशन के ऑपरेशन हेड योगेश कुमार ने 12 अगस्त को एक गोपनीय पत्र सीडीओ आकांक्षा राना को दिया था।

यह भी पढ़े : शिक्षक दिवस पर गजेंद्र प्रताप सिंह को दिया जाएगा राज्य शिक्षक पुरस्कार

पत्र में कहा था कि कोथावां कछौना, बेंहदर और टड़ियावां के 31 ग्राम पंचायतों के निवर्तमान प्रधान फाउंडेशन की ओर से दी गई सामग्री अपने घर ले जाकर निजी कार्य में इस्तेमाल कर रहे हैं। इस पर सीडीओ ने सख्त रुख अख्तियार करते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी गिरीश चंद्र को निर्देश दिया कि संबंधित निवर्तमान प्रधानों को नोटिस जारी करें।

एक सप्ताह में सभी सामग्री वापस न की जाए तो रिपोर्ट दर्ज कराएं। साथ ही इस संबंध में 10 सितंबर को रिपोर्ट देने के भी निर्देश दिए हैं।

रोजगार सम्बधित ख़बरों के लिए क्लिक करें

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें