Homeहरदोईमोहल्ला मिश्राना में भव्य विशाल दुर्गा जागरण का हुआ आयोजन

मोहल्ला मिश्राना में भव्य विशाल दुर्गा जागरण का हुआ आयोजन

पिहानी/हरदोई। कस्बे के मोहल्ला मिश्राना में सेवा संकल्प समिति की ओर से भव्य दुर्गा जागरण का आयोजन किया गया, जिसमें विशाल रुद्ध जागरण पार्टी शाहजहांपुर के कलाकारों द्वारा पूरी रात महामाई का गुणगान हुआ जागरण का शुभारंभ ब्लाक प्रमुख खुशी वाजपेई ने किया।

वही दुर्गा जागरण में पूजन नवनीत बाजपेई व सत्य प्रकाश ने सपत्नीक किया। नैनीताल से आए विशाल राज ने ने भजन की शुरुआत चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है के अच्छे-अच्छे भजनों को प्रस्तुत किया जिससे कि जागरण में आई भीड़ झूमने लगी।



डीके राजा बरेली से आए हुए कंठ में समा जाओ मेरी मां सपना त्रिपाठी मां मुरादे पूरी करदे विकास शर्मा मैं ही तुम्हारी शरण और सुंदर सुंदर झांकियां लड्डू गोपाल की झांकी लोगों का मन मोह रही थी रिमझिम बरसात में भी भक्तों ने पूरी श्रद्धा के साथ जगराता किया।

भव्य दुर्गा जागरण में मनीष सविता, आशुतोष श्रीवास्तव, केशवम अवस्थी, अश्वनी बाजपेई, वैभव अवस्थी, शुभम अवस्थी तुषार बाजपेई अनुज शुक्ला, गौरब गुप्ता, प्रवीण गोपाल अवस्थी, प्रियंक पांडेय विशाल गुप्ता, अरुण गुप्ता राहुल दीपक लव आयुष शुक्ल, दिलीप गोलू अभय, अनुराग शुक्ल, आलोक सविता मौजूद रहे.

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें