Home हरदोई हरदोई: जिलाधिकारी ने खनन विभाग को जारी किया कारण बताओ नोटिस

हरदोई: जिलाधिकारी ने खनन विभाग को जारी किया कारण बताओ नोटिस

हरदोई: जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं राजस्व कार्यों की बैठक हुई। आगामी नगरीय निकायों के चुनावों के दृष्टिगत उन्होंने सभी नगरीय निकाय को मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। गणना कार्डों की डिमांड सभी जगह से ले ली जाए।

जिलाधिकारी ने कहा कि मतदान बूथों का सत्यापन कर लिया जाए, 1200 से अधिक मतदाताओं वाला कोई बूथ न हो। एक केन्द्र पर 4 से अधिक बूथ न हों। उन्होंने एनपीएस अद्यतनीकरण की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि एनपीएस अद्यतन का कार्य जल्द पूर्ण किया जाए।

उन्होंने कर-करेत्तर की समीक्षा करते हुए कहा कि लक्ष्य के अनुरुप प्रगति बधाई। स्टॉम्प रजिस्ट्रेशन विभाग को प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए। परिवहन विभाग व बिजली विभाग से कम प्रगति को लेकर नाराजगी जताते हुए प्रगति लाने के निर्देश दिए। खनन विभाग की कम प्रगति को लेकर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

खराब सड़क के कारण होने वाली जनहानि के लिए संबंधित का उत्तरदायित्व निर्धारित किया जाएगाः-जिलाधिकारी

जिलाधिकारी मंगला प्रसाद ने लोक निर्माण विभाग को खराब सड़कों को सही कराने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। खराब सड़क के कारण होने वाली जनहानि के लिए संबंधित का उत्तरदायित्व निर्धारित किया जाएगा। राजस्व कार्यों की समीक्षा करते हुए उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि चकबन्दी वाले ग्रामों के लेखपालों के साथ नियमित अंतराल पर बैठक की जाए।

एसओसी चकबंदी को जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि शासन द्वारा दिये गए लक्ष्य के अनुरूप चकबंदी के कार्य को आगे बढ़ाया जाए। आपत्तियों का निस्तारण ससमय किया जाए। किसी भी स्तर पर कोई लापरवाही न की जाए। वादों के निस्तारण में तेजी लायी लाये। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वंदना त्रिवेदी, नगर मजिस्ट्रेट डॉ सदानंद गुप्ता, समस्त उपजिलाधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

- Advertisement -
ezgif.com gif maker 41

लेटेस्ट

पागल कुत्ते के पागलपन ने लोगों का जीना किया मुहाल, 6 लोगों को काटकर गंभीर रूप से किया जख्मी

Hardoi/HDI Bharat: जिले में आवारा जानवरों के चलते लोग पहले से ही बहुत परेशान थे। लेकिन अब शहर में आवारा और पागल...

ड्रग इंस्पेक्टर ने दी चेतावनी, कहा प्रतिबंधित कांबिनेशन वाली दवाएं न बेचें अन्यथा होगी कड़ी कार्यवाही

हरदोई/HDI Bharat: ड्रग इंस्पेक्टर स्वस्तिका घोष ने कई मेडिकल स्टोरों का सघन निरीक्षण किया। उन्होंने प्रतिबंधित की गई 14 दवाओं के मिश्रण...

Hardoi: अज्ञात वाहन की टक्कर से रोलर ड्राइवर की हुई मौत

हरदोई। सुरसा थाना क्षेत्र में सेमरा चौराहा के निकट एक अज्ञात वाहन की टक्कर से रोलर ड्राइवर की मौत हो गई। घटना...

Hardoi: दिल्ली से घर आ रहे युवक की बस में हुयी मौत

पिहानी/हरदोई: पिहानी क्षेत्र के गांव टनडौर रहने वाले 35 वर्षीय मनोज सिंह की दिल्ली से वापस आते समय बस में अचानक तबीयत...