Home हरदोई स्वास्थ्य केंद्रों पर मनाया गया खुशहाल परिवार दिवस, 120 महिलाओं ने अपनाया...

स्वास्थ्य केंद्रों पर मनाया गया खुशहाल परिवार दिवस, 120 महिलाओं ने अपनाया त्रैमासिक गर्भनिरोधक इंजेक्शन अंतरा

हरदोई: जिला महिला अस्पताल सहित सभी प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर शुक्रवार को खुशहाल परिवार दिवस मनाया गया | जिला महिला अस्पताल में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. विनीता चौधरी ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया |

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने कहा कि परिवार को सीमित रखना केवल महिला की ही जिम्मेदारी नहीं है पुरुषों को भी आगे आना चाहिए | आज समय की मांग है कि सीमित परिवार हो ताकि परिवार खुशहाल रहे, बच्चों की पढ़ाई लिखाई और पालन पोषण सही से हो सके |

उन्होंने कहा स्वास्थ्य कार्यकर्ता, लोगो को जागरूक करें कि नवदंपति विवाह के दो साल बाद ही पहले बच्चे की योजना बनायें और दो बच्चों के जन्म में तीन साल का अंतर जरूर रखें | इससे माँ और बच्चे दोनों का स्वास्थ्य बेहतर होगा | मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने कहा अस्थायी साधन में त्रैमासिक गर्भनिरोधक इंजेक्शन अंतरा, आईयूसीडी, प्रसव पश्चात आईयूसीडी, मौखिक सप्ताहिक गर्भनिरोधक गोली छाया और कंडोम प्रमुख हैं | पति – पत्नी को चाहिए कि परिवार को खुशहाल रखने के लिए दो बच्चों के बाद परिवार नियोजन के स्थायी साधन नसबंदी को अपनाएं |

स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी इंद्रभूषण सिंह ने बताया कि खुशहाल परिवार दिवस पर 70 महिलाओं ने प्रसव पश्चात आईयूसीडी, 12 महिलाओं ने आईयूसीडी और दो महिलाओं ने गर्भपात पश्चात आईयूसीडी लगवाई | इसके अलावा त्रैमासिक गर्भनिरोधक इंजेक्शन अन्तरा 120 महिलाओं ने अपनाया.

10 से अधिक डोज लगवाने वाली लाभार्थी महिलाओं को दिया गया पुरुस्कार

खुशहाल परिवार दिवस के मौके पर त्रैमासिक गर्भनिरोधक इंजेक्शन अंतरा की 10 या 10 से अधिक डोज लगवाने वाली लाभार्थी रमाकांती, मालती, शिववती, लक्ष्मी और अंशु को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया | इस अवसर पर स्वयंसेवी संस्था “स्त्री क्लिनिक” द्वारा परिवार नियोजन साधनों का स्टाल भी लगाया गया |

इस अवसर पर फेमिली प्लानिंग लॉजिस्टिक मैनेजमेंट इनफॉर्मेशन सिस्टम मैनेजर किंदरलाल, परिवार कल्याण परामर्शदाता गरिमा सिंह, उत्तर प्रदेश तकनीकी सहयोग इकाई के परिवार नियोजन विशेषज्ञ उपस्थित रहे |

इसी क्रम में बेंहदर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भी खुशहाल परिवार दिवस मनाया गया | इस मौके पर स्वयंसेवी संस्था साझा प्रयास की प्रतिनिधि रागिनी श्रीवास्तव द्वारा लाभार्थियों को सुरक्षित गर्भपात की जानकारी दी गयी.

- Advertisement -
ezgif.com gif maker 41

लेटेस्ट

हरदोई के निपुण को मिला आर्ट कॉम्पटीशन का सबसे बड़ा अवार्ड “राजा रवि वर्मा सम्मान 2023”

हरदोई: शहर के बावन चुंगी निवासी निपुण सोमवंशी ने" यथा नाम तथा कर्म"उक्ति को चरितार्थ कर दिखाया. पोट्रेट आर्ट कॉम्पटीशन वर्ग में...

हाई ब्लड प्रेशर ((हाइपरटेंशन) के मरीज खाए यह फल, बिना दवा हाई BP होगा रफूचक्कर

हाई ब्लड प्रेशर (हाइपरटेंशन) की समस्या आजकल काफी आम हो चुकी है. हाइपरटेंशन में हार्ट से शरीर के अन्य भागों तक ब्लड...

किरायेदारों के लिए बुरी खबर: किरायेदारों को अब दोगुना देना होगा बिजली का बिल

हरदोई/HDI Bharat: किरायानामा पर बिजली का कनेक्शन लेने वाले उपभोक्ताओं को अब घरेलू बिल की जगह व्यवसायिक दर से बिल का भुगतान...

फिर नोटबंदी: 2000 के नोट वापस लेगा RBI, 23 मई से शुरू होगी नोट बदलने की प्रक्रिया

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने देश की सबसे बड़ी करेंसी 2000 के नोट पर बड़ा फैसला लिया है. भारतीय रिजर्व बैंक के...