Homeहरदोईहरदोई : 11 इंस्पेक्टर और चार सब इंस्पेक्टर के हुए तबादले

हरदोई : 11 इंस्पेक्टर और चार सब इंस्पेक्टर के हुए तबादले

spot_imgspot_imgspot_img

हरदोई। एसपी ने कानून व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए महकमे में बड़े पैमाने पर फेरबदल किया है, उन्होंने एक साथ 11 इंस्पेक्टर और चार सब इंस्पेक्टर के तबादले कर दिए।

एसपी राजेश द्विवेदी ने अपने कार्यालय के वाचक संजय पांडेय को शहर कोतवाली, वेणी माधव त्रिपाठी को सण्डीला से हटाकर पिहानी का इंस्पेक्टर बनाया है। इसी के साथ शहर कोतवाल बृजेश मिश्रा को सर्विलांस और एसओजी प्रभारी बनाया गया है।

दिलेश सिंह को पिहानी से सण्डीला, विनोद कुमार को इंस्पेक्टर यातायात से लोनार बनाया गया है। इंद्रेश यादव को इंस्पेक्टर लोनार से यूपी 112 प्रभारी, बाल कृष्ण मिश्र को सांडी से प्रभारी मिशन शक्ति और कोरोना सेल, सुनील कुमार सिंह को पाली से इंस्पेक्टर सांडी, सुनीलदत्त कौल को मिशन शक्ति से इंस्पेक्टर पाली बनाया गया है।

अनिल यादव को यूपी 112 से इंस्पेक्टर यातायात, राजकुमार पांडेय को अतिरिक्त निरीक्षक कोतवाली शहर से वाचक एसपी, सब इंस्पेक्टर कौशल किशोर यादव को पीआरओ से एसओ हरियावां, छोटेलाल यादव को मंझिला से एसओ एसओ अरवल, धर्मदास सिद्धार्थ को एसएसआई माधौगंज से एसओ मंझिला, राजपाल को एसओ अरवल से एसएसआई माधौगंज बनाया गया है।

- Advertisement -
spot_img
- Advertisment -

लेटेस्ट