होमहरदोईहरदोई : 2 बेसिक शिक्षक बर्खास्त,होगी रिकवरी

हरदोई : 2 बेसिक शिक्षक बर्खास्त,होगी रिकवरी

spot_img

हरदोई। डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा की फर्जी बीएड डिग्री लगाकर नौकरी पाने वाले तीन में से दो शिक्षकों को बीएसए ने शुक्रवार को बर्खास्त कर दिया। बीएसए ने बताया कि वेतन धनराशि की वसूली भू-राजस्व की भांति कराई जाएगी।

हरदोई : दुष्कर्म की झूठी रिपोर्ट दर्ज कराने वाली महिला समेत 5 गिरफ्तार

बीएसए हेमंत राव ने बताया कि सचिव की ओर से आई सूूची में शामिल तीन शिक्षकों राधेश्याम निवासी ग्राम सरनई, कांशीराम नगर, अखिलेश कुमार सिंह निवासी उदयपुर कला, बुलंदशहर एवं सतेंद्र कुमार निवासी ग्राम नवीनगर, एटा को सात दिन पूर्व कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था।

प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से 4 वर्षो में भारी संख्या में लोगों को लाभान्वित कराया गया:- पूर्णिमा वर्माजन

बीएसए ने बताया कि कोर्ट के राहत न देने के बाद सचिव ने स्पष्ट तौर पर इन शिक्षकों को पद से हटाने और रिकवरी करने के निर्देश दिए थे। बीएसए ने बताया के राधेश्याम ने स्पष्टीकरण दिया था, लेकिन उस जवाब से संतुष्ट नहीं हुए। इसके बाद उनकी सेवा तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गई। इधर सतेंद्र कुमार की ओर से सात दिन के भीतर कोई जवाब नहीं आया। इसके बाद आरोप सिद्ध मानते हुए उनकी सेवा समाप्त कर दी गई। इसके अलावा तीसरे शिक्षक अखिलेश का स्थानांतरण ंबुलंदशहर हो गया था।

डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें: देश और प्रदेश की लेटेस्ट ख़बरों के लिए अभी डाउनलोड करें HDI Bharat News App

उनकी बर्खास्तगी के लिए बुलंदशहर के शिक्षा विभाग को पत्र व अन्य जानकारियां भेज दी गईं हैं। बीएसए ने बताया कि इन दोनों बर्खास्त शिक्षकों से वेतन वसूली भू राजस्व की भांति की जाएगी।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें