Homeहरदोईहरदोईः शादी के महज 24 घंटे बाद युवक लगायी फांसी, जाने क्या...

हरदोईः शादी के महज 24 घंटे बाद युवक लगायी फांसी, जाने क्या थी वजह

शाहाबाद/हरदोई: कोर्ट मैरिज करने के 24 घंटे बाद ही युवक ने बाग में फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

गांव उधरनपुर निवासी एक युवक हरियाली बाजार के पास पंचर बनाने की दुकान चलाता था। रविवार शाम उसका शव गांव के बाहर बाग में पेड़ से फांसी से लटका मिला। पुलिस के मुताबिक युवक का मौसेरी बहन से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। शनिवार को दोनों ने कोर्ट मैरिज की थी।

इस शादी से परिजन नाखुश थे। परिजनों की नाराजगी से परेशान होकर उसने रविवार शाम गांव के बाहर आम के बाग मेें पेड़ से फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। बाग की तरफ गए ग्रामीणों ने शव लटकते देखा, तो उसके परिजन को सूचना दी।

वही परिवार वाले कुछ भी कहने से बच रहें है, कोतवाल सुरेश कुमार मिश्रा ने बताया कि घटना की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना