शाहाबाद/हरदोई: कोर्ट मैरिज करने के 24 घंटे बाद ही युवक ने बाग में फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
गांव उधरनपुर निवासी एक युवक हरियाली बाजार के पास पंचर बनाने की दुकान चलाता था। रविवार शाम उसका शव गांव के बाहर बाग में पेड़ से फांसी से लटका मिला। पुलिस के मुताबिक युवक का मौसेरी बहन से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। शनिवार को दोनों ने कोर्ट मैरिज की थी।
इस शादी से परिजन नाखुश थे। परिजनों की नाराजगी से परेशान होकर उसने रविवार शाम गांव के बाहर आम के बाग मेें पेड़ से फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। बाग की तरफ गए ग्रामीणों ने शव लटकते देखा, तो उसके परिजन को सूचना दी।
वही परिवार वाले कुछ भी कहने से बच रहें है, कोतवाल सुरेश कुमार मिश्रा ने बताया कि घटना की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
- यह भी पढ़ें :
- Ganesh Chaturthi 2022: कब है गणेश चतुर्थी? जानें शुभ मुहूर्त
- Hardoi News: गर्रा नदी से ट्रैक्टर चालक समेत 8 किसानों के शव निकाले गए
- Advertisement -