Homeहरदोईहरदोई: अस्पताल में उपद्रव करने वालो के खिलाफ मुकदमा हुआ दर्ज, एक...

हरदोई: अस्पताल में उपद्रव करने वालो के खिलाफ मुकदमा हुआ दर्ज, एक नामजद 150 अज्ञात

हरदोई: पिहानी कोतवाली क्षेत्र के बुढागांव निवासी एक व्यक्ति की हत्या मामले पिहानी अस्पताल में उपद्रव करने वालो के खिलाफ मेडिकल एमेनमेन्ट एक्ट के तहत हुआ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जिसमे एक व्यक्ति को नामजद किया गया है और 150 अज्ञात लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है.

आपको बताते चले 29 सितम्बर पिहानी कोतवाली क्षेत्र के बुढागांव निवासी एक व्यक्ति की हत्या हो गयी थी। इस पर परिजन गंभीर अवस्था में किसान को लेकर सीएचसी पहुंचे। जहां पर परीक्षण के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया था। इस पर परिजनों ने सीएचसी के चिकित्सक पर इलाज में देरी करने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया था।



घटना की सूचना पर एएसपी दुर्गेश सिंह व कोतवाल बेनीमाधव त्रिपाठी भी सीएचसी पहुंच गए the । एएसपी के कार्रवाई का आश्वासन पर ही परिजन मने थे। वहीं चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जितेंद्र श्रीवास्तव का कहना था जब युवक को अस्पताल लाया गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें