होमहरदोईहरदोई: चैन स्नेचिंग करने वाली महिला को भीड़ ने दबोचा

हरदोई: चैन स्नेचिंग करने वाली महिला को भीड़ ने दबोचा

spot_img

हरदोई: रास्ता चलती महिलाओं के साथ चैन स्नेचिंग करने वाली शातिर लुटेरी को बैंक के बगल से दबोच कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है। जामा तलाशी के दौरान उसके कब्जे से लूटी गई चैन बरामद की गई है। बताते है कि कछौना के रेलवे कालोनी की ओमश्री पत्नी किन्दर लाल ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि वह कछौना में बैंक ऑफ इंडिया के पास एक महिला ने उसके गले में पड़ी सोने की चैन को झपट्टा मारकर लूट ली थी।

इसी बीच ओमश्री ने अपने बेटे रामकरण और भीड़ के साथ मिलकर उस महिला को दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया। महिला के पास से लूटी गई चैन बरामद की गई है। पुलिस ने तहरीर पर अपराध संख्या 137/ 22 धारा 356/ 411 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

कछौना कोतवाली के एसएचओ संदीप कुमार सिंह ने बताया है कि गिरफ्तार की गईं महिला का नाम रिंकी पत्नी छोटू निवासी परसाशेख थाना दुधारा जनपद संत कबीर नगर बताया गया है। उसके बारे में छानबीन की जा रही है। रिंकी को जेल भेजा गया है।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें