Homeहरदोईहरदोई: जमीन के विवाद में किसान को मारी गोली, हालत गंभीर

हरदोई: जमीन के विवाद में किसान को मारी गोली, हालत गंभीर

हरदोई: कोतवाली क्षेत्र के भदार गांव निवासी ब्रजकिशोर मिश्रा का गांव के ही मुकेश कुमार व दीपक आदि के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। ब्रजकिशोर ने बताया कि बड़े भाई रामानंद ने कुछ समय पहले शामिलात जमीन को मुकेश के हाथ बेच दिया था। उस जमीन पर मुकेश कुमार दीपक आदि रविवार को कब्जा करना चाहते थे।

ब्रजकिशोर के मना करने पर मुकेश व दीपक ने ब्रजकिशोर को गाली गलौज की गोली मारने की धमकी दी l सोमवार की सुबह छह बजे ब्रजकिशोर खेतों पर गया हुआ था, वापस आते समय मुकेश व दीपक ने ब्रजकिशोर को पीछे से बाएं कंधे पर तमंचे से गोली मार दी, इससे वह घायल हो गए।

गांव वालों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल ब्रजकिशोर को स्वास्थ्य केंद्र हरपालपुर भिजवाया स्वास्थ्य केंद्र पर मौजूद डॉक्टर हसमुद्दीन ने गंभीर हालत देखते हुए प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। थाना प्रभारी उमाकांत दीपक ने बताया मुकेश कुमार, दीपक व दो अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर मिली है, कार्रवाई की जा रही है।

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना