होमहरदोईहरदोई: शहीद वीरों के गांवों में उनकी प्रतिमा वीर गाथा के साथ...

हरदोई: शहीद वीरों के गांवों में उनकी प्रतिमा वीर गाथा के साथ स्थापित कराई जायेगी: जिलाधिकारी

spot_img

हरदोई: वर्ष 1984 में सरहद पर आंतकवादियों के साथ मे हुई मुठभेड़ में वीरगति प्राप्त ले0 कर्नल हर्ष उदय सिंह गौर पार्क में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह अशोक चक्र विजेता ले0 कर्नल हर्ष उदय सिंह गौर की प्रतिमा पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्वाजंलि अर्पित की।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने पार्क का निरीक्षण किया तथा टूटी विद्युत लाइटों एवं बच्चों के खेल मैदान गेट तथा प्रवेश द्वार पर गेट न होने पर अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देश दिये शीघ्र टूटी लाइटों को बनवाएं और दोनों गेट लगवायें।

जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के सभी शहीद वीरों के गांवों में सभी के सहयोग से उनकी प्रतिमा वीर गाथा के साथ स्थापित जायेगी ताकि आने वाली पीढ़ी अपने जनपद के शहीद वीर जवानों की गाथा जान सकें।

कार्यक्रम में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ओपी मिश्रा, अभय शंकर गौड़ सहित अन्य भूतपूर्वक सैनिक आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहें।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें