Home हरदोई व्यापारियों की समस्याओं को प्राथमिकता पर लेते हुए समाधान कराया जायेगा:- जिलाधिकारी

व्यापारियों की समस्याओं को प्राथमिकता पर लेते हुए समाधान कराया जायेगा:- जिलाधिकारी

हरदोई: कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय वाणिज्य बन्धु बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि जनपद के व्यापारियों की समस्याओं को प्राथमिकता पर लेते हुए समाधान कराया जायेगा और व्यापारियों को शासन द्वारा दी जाने वाले सभी सुविधाओं का लाभ संबंधित विभागों के माध्यम से दिलाया जायेगा।

बैठक में व्यापारियों द्वारा विगत बैठक में नो एन्ट्री की ओपनिंग एवं क्लोजिंग 11 से 12 बजे तक छूट दिये जाने के संबंध में जिलाधिकारी ने कहा कि दिन नो एन्ट्री छूट से शहर में यातायात प्रभावित होगा और नगर में जाम की समस्या बढ़ेगी।

दुर्घटनाओं की सम्भानाओं को कम करने के लिए तत्काल बाउण्ड्रीवाल पर रेडियम लगवायें:-जिलाधिकारी

जिन्दपीर चौराहा के निकट बने ओवर ब्रिज पर लगी बाउण्ड्रीवाल पर रेडीयम लगवाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने नगर पालिका परिषद तथा पीडब्लूडी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि दुर्घटनाओं की सम्भानाओं को कम करने के लिए तत्काल प्रभाव से बाउण्ड्रीवाल पर रेडियम लगवायें और फोटो सहित आख्या उपलब्ध करायें।

बैठक में व्यापारियों ने आबिद पेट्रोल पंप से जिन्पीर चौराहा तक ओवर ब्रिज, जिन्दपीर चौराहा से को मुड़ने वाली सड़क पर बड़े-बड़े गडढों, आवास विकास की टूटी पुलिया, पानी की टंकी आदि ठीक कराने की मांग पर की जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देश दिये कि व्यापारियों की सुविधाओं को देखते हुए पानी की टंकी एवं सड़कों को तत्काल गड्ढा मुक्त बनायें।

बैठक में बिलग्राम चुंगी से मुन्ने मियां चौराहा तक प्रतिदिन लोकल फाल्ट के संबंध में अधिशासी अभियंता विद्युत ने जिलाधिकारी को बताया कि उक्त समस्या का समाधान कर दिया गया है, जिस पर सभी व्यापारियों ने सहमति व्यक्त की। बैठक में प्रभारी डिप्टी कमिश्नर वाणिज्य कर, एलडीएम वेद प्रकाश पाण्डेय सहित व्यापारी बन्धु आदि उपस्थित रहें।

- Advertisement -
ezgif.com gif maker 41

लेटेस्ट

हरदोई के निपुण को मिला आर्ट कॉम्पटीशन का सबसे बड़ा अवार्ड “राजा रवि वर्मा सम्मान 2023”

हरदोई: शहर के बावन चुंगी निवासी निपुण सोमवंशी ने" यथा नाम तथा कर्म"उक्ति को चरितार्थ कर दिखाया. पोट्रेट आर्ट कॉम्पटीशन वर्ग में...

हाई ब्लड प्रेशर ((हाइपरटेंशन) के मरीज खाए यह फल, बिना दवा हाई BP होगा रफूचक्कर

हाई ब्लड प्रेशर (हाइपरटेंशन) की समस्या आजकल काफी आम हो चुकी है. हाइपरटेंशन में हार्ट से शरीर के अन्य भागों तक ब्लड...

किरायेदारों के लिए बुरी खबर: किरायेदारों को अब दोगुना देना होगा बिजली का बिल

हरदोई/HDI Bharat: किरायानामा पर बिजली का कनेक्शन लेने वाले उपभोक्ताओं को अब घरेलू बिल की जगह व्यवसायिक दर से बिल का भुगतान...

फिर नोटबंदी: 2000 के नोट वापस लेगा RBI, 23 मई से शुरू होगी नोट बदलने की प्रक्रिया

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने देश की सबसे बड़ी करेंसी 2000 के नोट पर बड़ा फैसला लिया है. भारतीय रिजर्व बैंक के...