Homeहरदोईहरदोईः चार साल पहले हुए हत्याकांड में 2 सगे भाइयों को आजीवन...

हरदोईः चार साल पहले हुए हत्याकांड में 2 सगे भाइयों को आजीवन कारावास

हरदोई। जिला एवं सत्र न्यायाधीश राज कुमार सिंह ने चार साल पहले हुए राधेश्याम हत्याकांड के दोषी दो सगे भाइयों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। इसके साथ ही उन पर 25-25 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। फैसले में यह भ कहा गया है कि जुर्माना अदा न करने पर उन्हें छह महीने का अलग से कारावास की सजा भुगतनी होगी।

एक मार्च 2018 को संडीला के मोहल्ला हरिजन सरायं निवासी राजेश ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट के अनुसार उनके भाई राधेश्याम का पड़ोस के नीरज और उसके भाई से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद नीरज ने भाई राधेश्याम को अपने घर बुलाकर लोहे की राड से उसके सिर पर हमला कर कर दिया था। गंभीर रूप से घायल राधेश्याम को सीएचसी ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था।

पुलिस ने नीरज के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की थी। पुलिस ने विवेचना के बाद सगे भाई नीरज और गोपाल के खिलाफ चार्जशीट न्यायालय में दाखिल की थी।

अभियोजन पक्ष से पैरवी कर रहे शासकीय अधिवक्ता सत्येंद्र सिंह, सूरजपाल सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की जिरह और गवाही के बाद न्यायाधीश ने नीरज और गोपाल को दोषी करार दिया। आजीवन कारावास की सजा सुनाए जाने के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया।

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना