Homeलखनऊसीएम योगी पर अभद्र टिप्पणी करने पर सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया पर FIR

सीएम योगी पर अभद्र टिप्पणी करने पर सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया पर FIR

लखनऊ; मुख्यमंत्री योगी पर अभद्र टिप्पणी करने पर समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया के खिलाफ हजरतगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। अनुराग भदौरिया आरोप है कि उन्होंने एक न्यूज चैनल पर डिबेट के दौरान मुख्यमंत्री योगी पर अभद्र टिप्पणी की थी। 

यह भी पढ़ें: CDO आकांक्षा राना ने खण्ड विकास अधिकारी को लगाई कड़ी फटकार, रोका वेतन



अभद्र टिप्पणी का मामला प्रकाश में आने पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता हीरो बाजपेई समर्थकों के साथ हजरतगंज थाने पहुंचे और भदौरिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। प्रदेश प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि सपा प्रवक्ता ने ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ का नाम भी शरारत पूर्ण तरीके से जानबूझकर गलत लिया। उन्होंने कहा कि अभद्र टिप्पणी से सपा प्रवक्ता ने धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने का कार्य किया है।

वहीँ पुलिस का कहना है कि टीवी चैनल में डिबेट के दौरान सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया के कहे गए कथन की सीडी लेकर जांच की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएगा उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें