पिहानी/हरदोई: थाना पिहानी में आज थाना दिवस का आयोजन हुआ। इस अवसर पर जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह व पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने जन शिकायतों को सुनकर उनके तत्काल निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। राजस्व विभाग व पुलिस विभाग को आपस में सामंजस्य बनाकर संयुक्त टीम के माध्यम से मौके पर जाकर भूमि विवादों का निस्तारण करने के निर्देश दिए गए ।
वही आज जब डीएम और एसपी समाधान दिवस पर थाना पिहानी पहुंचे तो कोतवाली की स्वच्छता, फूल पौधे, मंदिर,ऑफिस की सुंदरता देख जिलाधिकारी और एसपी काफी प्रसन्न हुए और बोले वाह, बहुत सुंदर.
जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह व पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने थाना पिहानी के मंदिर का जीर्णोद्धार, पौधारोपण कर फुलवारी तैयार करना कैंपस की स्वच्छता व अन्य कार्यों के लिए पूर्व में तैनात रहे कोतवाल डीके सिंह की प्रशंसा की।
साथ ही जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने इस व्यवस्था को दुरुस्त रखने, पौधों की देखरेख करने, रविवार को सोशल वर्क के दौरान सफाई व्यवस्था आदि रखने समेत कई कार्यों के लिए थाना पिहानी के वर्तमान कोतवाल बेनी माधव त्रिपाठी की प्रशंसा की।
- यह भी पढ़ें:
- हरदोई: 2 प्रधानों पर गिरी गाज, जिलाधिकारी ने कहा संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं देने पर होगी कड़ी कार्यवाही
- जन चौपाल में SDM स्वाती शुक्ला ने कहा समस्याओं का समाधान कराना उनकी प्राथमिकता में है