Homeहरदोईजन चौपाल में SDM स्वाती शुक्ला ने कहा समस्याओं का समाधान कराना...

जन चौपाल में SDM स्वाती शुक्ला ने कहा समस्याओं का समाधान कराना उनकी प्राथमिकता में है

हरदोई: ब्लाक सुरसा के ग्राम सथरा में उप जिलाधिकारी सदर स्वाती शुक्ला की अध्यक्षता में एक जन चौपाल का आयोजन किया गया।

उप जिलाधिकारी सदर स्वाती शुक्ला ने चौपाल में लोगों की समस्याओं को सुना गया तथा संबंधित अधिकारियों को उनके निस्तारण हेतु निर्देशित किया. कुछ शिकायतों को मौके पर ही निस्तारण किया गया।



उप जिलाधिकारी ने कहा कि लोगों की समस्याओं का समाधान कराना शासन व प्रशासन की प्राथमिकता में है। समस्याओं को लेकर आगे विभिन्न स्थानों पर जन चौपालों का आयोजन किया जायेगा। जन चौपाल में बीडीओ सुरसा राम प्रकाश, सीडीपीओ सुरसा, एसएचओ सुरसा, संबंधित लेखपाल व कानूनगो उपस्थित रहे।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें