होमहरदोईहरदोई: 2 प्रधानों पर गिरी गाज, जिलाधिकारी ने कहा संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं...

हरदोई: 2 प्रधानों पर गिरी गाज, जिलाधिकारी ने कहा संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं देने पर होगी कड़ी कार्यवाही

हरदोई: जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने विकास खण्ड पिहानी की ग्राम पंचायत गंगौली में प्राथमिक विद्यालय इटोरिया में हैण्डपंप रिबोर, मरम्मत कार्य, गौशाला दुधिया में टीन शेड, सोलर लाइट, गौशाला में खाई के चारो तरफ वारबेड वायर एवं आरसीसी पिलर कार्य, जूनियर विद्यालय में टाइलीकरण कार्य, उच्च प्राथमिक विद्यालय में इण्टर लाकिंग आदि करायें गये कार्यो की जांच में अनियमितता पाये जाने पर ग्राम प्रधान राधा देवी, वर्तमान ग्राम विकास अधिकारी मानवेन्द्र शुक्ला व तत्कालीन ग्राम विकास अधिकारी श्रीचन्द्र बाजपेयी को कारण बताओ नोटिस जारी की है।

पिहानी की तरह ब्लाक बावन की ग्राम पंचायत बरैली तिगावां में मिट्टी कार्य, वृक्षारोपण, तालाब खुदाई, पशु बाड़ा में हैण्डपंप रिबोर, प्राथमिक विद्यालय बरैला, इटौरिया में दिव्यांग शौचालय निर्माण, प्राइमरी स्कूल कमालपुर में टाइल्स कार्य, प्लास्टर, नाला खुदाई आदि कराये कार्यो की जांच में अनियमिता पाये जाने पर जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान साक्षी देवी तथा ग्राम पंचायत अधिकारी आनन्द कुमार सिंह को भी कारण बताओं नोटिस जारी किये गए.

साथ ही जिलाधिकारी निर्देश दिये है कि उपरोक्त के सम्बन्ध में समस्त साक्ष्यों सहित अपना स्पष्टीकरण 15 दिन में जिला पंचायत राज अधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें और निर्धारित समयसीमा में संतोष जनक स्पष्टीकरण उपलब्ध नहीं कराया जाता है तो दोषी मानते हुए पंचायती राज अधिनियम के तरह कार्यवाही की जायेगी जिसके लिए प्रधान स्वयं उत्तरदायी होगें।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें