पिहानी/हरदोई। कस्बे में बूथों का निरीक्षण करने निकले डीएम मंगला प्रसाद व एसपी राजेश द्विवेदी जब जूनियर हाईस्कूल पहुंचे तो बाहर बने सेल्फी पॉइंट को देखकर उन्होंने उसकी तारीफ करते हुए वहां पर खड़े होकर फ़ोटो भी खिंचवाई।
उनके साथ इंस्पेक्टर बेणी माधव त्रिपाठी सहित पुलिस बल मौजूद रहा। उल्लेखनीय है कि पालिकाध्यक्ष मो जमाल साजिद के प्रयासों से मुख्य मार्ग पर बने सेल्फी पॉइंट से कस्बे की रौनक बढ़ी है। पालिकाध्यक्ष मो जमाल साजिद कहते हैं कि उनका प्रयास है कि कस्बे को आदर्श नगर बनाया जाए।
- यह भी पढ़ें:
- थाना पिहानी ने डीएम और एसपी का मोहा मन, कोतवाली की सुंदरता देख बोले वाह
- हरदोई: 2 प्रधानों पर गिरी गाज, जिलाधिकारी ने कहा संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं देने पर होगी कड़ी कार्यवाही
- जन चौपाल में SDM स्वाती शुक्ला ने कहा समस्याओं का समाधान कराना उनकी प्राथमिकता में है