Homeहरदोईपिहानी: "सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा" स्लोगन के साथ यातायात माह के अंतर्गत...

पिहानी: “सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा” स्लोगन के साथ यातायात माह के अंतर्गत निकाली गई सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली

पिहानी: यातायात माह के उपलक्ष्य में एक रैली निकालकर लोगों को यातायात के नियमो के प्रति जागरूक किया गया। जिसकी प्रभारी निरीक्षक वेणी माधव त्रिपाठी व कस्बा इंचार्ज रजनीश त्रिपाठी द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रैली को रवाना किया गया। इस रैली का आयोजन श्रेया बाल विकास एवं महिला सेवा संस्थान के द्वारा किया गया.

कस्बे की सामाजिक संस्था श्रेया बाल विकास एवं महिला सेवा संस्थान द्वारा यातायात माह के अंतर्गत लोहिया धर्मशाला से एक सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जिसको प्रभारी निरीक्षक वेणी माधव त्रिपाठी ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली लोहिया धर्मशाला से तीन बंदर पार्क, मुरीदखाना, ब्लॉक रोड हुए मोहल्ला मिश्राना पर सम्पन हुई।



यह भी पढ़ें: पिहानी: जब सेल्फी पॉइंट पर DM, SP ने खिंचाई फ़ोटो

रैली में उप निरीक्षक मोहम्मद अजीम ने यातायात के नियमों का पालन करने के प्रति रैली को संबोधित करते हुए बच्चों को जेब्रा क्रोसिंग, सिग्नल आदि के बारे विस्तार से समझाया। उन्होंने कहा कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें, वाहन धीमी गति से चलाएं, चार पहिया वाहन पर सीट बेल्ट का प्रयोग करें ।

रैली में बच्चों द्वारा तख्तियों पर लिखे जागरूकता स्लोगन के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। जिसमें बच्चों द्वारा सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा। दो पहिया वाहन पर, हैलमेट का प्रयोग करें। सर सुरक्षित, सब सुरक्षित। आदि स्लोगन के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया।

रैली में संस्था के सचिव मनोज मिश्रा द्वारा बच्चों को नवंबर माह में होने वाले यातायात माह के विषय में जानकारी दी व नियमों का पालन करने की अपील की। रैली में सागर पांडेय, विपुल मिश्रा, रामलखन सविता, अनुराग शुक्ला, कुलदीप मिश्रा, कस्बा इंचार्ज रजनीश त्रिपाठी, उप निरीक्षक अनिल सिंह, विनोद त्रिपाठी, मोहित, विकास सहित पुलिस बल मौजूद रहे.

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें