HomeहरदोईCDO आकांक्षा राना ने खण्ड विकास अधिकारी को लगाई कड़ी फटकार, रोका...

CDO आकांक्षा राना ने खण्ड विकास अधिकारी को लगाई कड़ी फटकार, रोका वेतन

हरदोई: मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना द्वारा विकास खण्ड साण्डी के ग्राम जजवासी में क्राप कटिंग कार्य का निरीक्षण किया गया । उसमे बाद ग्रामीण खेल मैदान आदमपुर, मियाबाकी आदमपुर एवं विकास खण्ड कार्यालय साण्डी का निरीक्षण किया गया ।

सबसे पहले मुख्य विकास अधिकरी आकांक्षा राना ने प्रमुख फसलों के उत्पादकता एवं उत्पादन केे अनुमानों को प्रदेश शासन द्वारा उपयोग करने के साथ-साथ भारत सरकार को कृषि एवं खाद्यान्न नीति निर्धारित करने तथा प्रदेश स्तर पर चल रही प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत कृषकों को फसलों की क्षति की वास्तविक भरपाई करने हेतु सही-सहीं आकड़े उपलब्ध कराने के लिए खड़ी धान की फसल को कटवाया और उसमे निकले धान को देखा।



CDO आकांक्षा राना ने ग्राम आदमपुर में बनाये गये ग्रामीण खेल मैदान आदमपुर एवं मियाबाकी आदमपुर का निरीक्षण किया गया तथा खेल के मैदान एवं मियाबाकी की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया गया।

इसके उपरांत मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना ने विकास खण्ड साण्डी का निरीक्षण किया गया तथा परिसर का रख-रखाब ठीक न पाये जाने पर खण्ड विकास अधिकारी विजय नारायण राजपूत को कड़ी फटकार लगाते हुए परिसर का सुव्यवस्थित एवं साफ सुथरा कराये जाने के निर्देश दिये गये।

अभिलेखों का निरीक्षण करने पर सर्विस बुक, जी0पी0एफ0 पासबुक एवं अन्य पंजिकाएं आधी-अधूरी एवं कवर आदि नहीं चढ़े पाये जाने पर एक सप्ताह में अभिलेख सुव्यवस्थति कराने के निर्देष दिये गये तथा अभिलेख पूर्ण होने के बाद भी माह नवम्बर,2022 का वेतन आहरित करने के निर्देश दिये गये।

तत्काल शत-प्रतिशत आधार सीडिंग की कार्यवाही पूर्ण करवायें

इसके साथ ही मनरेगान्तर्गत डिले पेमेन्ट, महिला मेटों की कम उपस्थिति तथा मिषन-20 की खराब प्रगति हेतु सुरेन्द्र यादव को कठोर चेतावनी जारी करने एवं प्रगति में सुधार न होने पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। CDO आकांक्षा राना ने आधार प्रमाणीकरण की स्थिति खराब पाये जाने पर संबंधित ग्राम प्रधानों एवं सचिवों को निर्देशित किया कि वह तत्काल शत-प्रतिशत आधार सीडिंग की कार्यवाही पूर्ण करवायें.

साथ ही आकांक्षा राना ने विकास खण्ड परिक्षेत्र में ककेड़ी, बम्हटापुर चिल्लौरा, कैखाई एवं भदार जो कि पूर्ण उन्हें तत्काल संचालित करने के निर्देश दिये गये साथ ही बरण्डारी गौशाला को तत्काल पूर्ण कराने के निर्देश दिये ।

निरीक्षण के समय ब्लाक प्रमुख साण्डी, खण्ड विकास अधिकारी,साण्डी, ए0पी0ओ0 साण्डी, सहायक विकास अधिकारी पंचायत एवं सहायक विकास अधिकारी, सहकारिता आदि ब्लाक स्तरीय ज्योति वर्मा, नायब तहसीलदार, खण्ड विकास अधिकारी साण्डी विजय नारायण राजपूत एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें