पिहानी/हरदोई: पिहानी कोतवाली में समाधान दिवस पर जनसमस्याएं सुन रहे अधिकारी भी उस समय चकित रह गए जब अपनी समस्या लेकर पहुंचे व्यक्ति ने बताया कि बिना कनेक्शन के ही उसके यहां बिल आ रहा है।
कोतवाली क्षेत्र के भेठुआ गांव निवासी अवधेश कुमार ने बताया कि उनके यहां कोई विद्युत कनेक्शन,मीटर नही है और न ही पोल लगा है फिर भी उसकी पत्नी सुशीला देवी के नाम से बिल आ रहा है।
यह भी पढ़ें: CDO आकांक्षा राना ने खण्ड विकास अधिकारी को लगाई कड़ी फटकार, रोका वेतन
उसने बताया कि बहुत पहले एक जब मुफ्त कनेक्शन दिए जा रहे थे तब उसके यहां मीटर लगाया गया और पत्नी का आधार कार्ड ले लिया गया लेकिन पोल न होने के कारण कनेक्शन नही हो सका फिर कर्मचारी मीटर उतार लें गए। उसके यहां कभी कनेक्शन हुआ ही नही लेकिन बिल आने लगा।
जब डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने यह समस्या सुनी तो वह दंग रह गए. और शिकायतकर्ता को उसकी समस्या का समाधान का आश्वाशन दिया साथ ही विभाग को निर्देश दिया कि जाँच कर ऐसी समस्याओं का समाधान किया जाय.
- यह भी पढ़ें:
- सीएम योगी पर अभद्र टिप्पणी करने पर सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया पर FIR
- निकाय चुनाव: कस्तूरबा विद्यालय में एक भी बूथ नही बनाया जायेगा:-जिलाधिकारी
- पिहानी: जब सेल्फी पॉइंट पर DM, SP ने खिंचाई फ़ोटो