T20 WC Final: इंग्लैंड ने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 जीत लिया है. मेलबर्न में हुए फाइनल मैच में बेन स्टोक्स की दमदार पारी के बदौलत इंग्लैंड ने यह खिताब जीता और पाकिस्तान के सपने को चकनाचूर कर दिया. फाइनल में इंग्लैंड ने पांच विकेट से जीत दर्ज की है.
आपको बता दें इंग्लैंड ने यह दूसरी बार टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है और बेन स्टोक्स की इस पारी ने साबित कर दिया है कि क्यों वह वक्त के सबसे बड़े ऑलराउंडर माने जाते हैं. जब इंग्लैंड की टीम मुश्किल में थी तब बेन स्टोक्स ने धर्य के साथ क्रीज पर पैर जमाए और अंत में ताबड़तोड़ रन बनाते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी.
बेन स्टोक्स और मोइन अली की कमाल की पारी के दम पर इंग्लैंड ने पाकिस्तान को पटकनी दी. पाकिस्तान ने फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 137 का स्कोर बनाया था, जवाब में इंग्लैंड ने इस लक्ष्य को 19 ओवर में हासिल कर लिया. इंग्लैंड की ओर से बेन स्टोक्स सबसे बड़े विनर साबित हुए जिन्होंने 52 रनों की नाबाद पारी खेली.
टी-20 वर्ल्ड कप: इंग्लैंड को मिला था 138 रनों का लक्ष्य
टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने इस मैच में 8 विकेट खोकर 137 रन बनाए. पाकिस्तान की ओर से शान मसूद ने सबसे ज्यादा 38 रन बनाए, जबकि कप्तान बाबर आजम ने 32 रन बनाए. इंग्लैंड की ओर से सैम कुरेन ने कमाल की बॉलिंग की और 3 विकेट लिए. अब चैम्पियन बनने के लिए इंग्लैंड को 138 रन बनाने थे.
- यह भी पढ़ें:
- सीएम योगी पर अभद्र टिप्पणी करने पर सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया पर FIR
- निकाय चुनाव: कस्तूरबा विद्यालय में एक भी बूथ नही बनाया जायेगा:-जिलाधिकारी
- पिहानी: जब सेल्फी पॉइंट पर DM, SP ने खिंचाई फ़ोटो