Homeहरदोईपुलिस ने गाँव में चल रहे देह व्यापार का किया भंडाफोड़, एक...

पुलिस ने गाँव में चल रहे देह व्यापार का किया भंडाफोड़, एक महिला समेत 3 गिरफ्तार

हरदोई। पुलिस ने गाँव में चल रहे संगठित देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है। मामला अतरौली थाना क्षेत्र के नटपुरवा गांव का है. पुलिस को शिकायत मिली थी कि गाँव में देह व्यापार कराया जा रहा है. शिकायत मिलने पर रविवार को पुलिस ने छापा डालकर 10 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की।

इसके साथ ही एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जबकि अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।

नटपुरवा गांव देह व्यापार का बन चुका है अड्डा

पिछले कुछ दिनों में नटपुरवा गांव देह व्यापार का अड्डा बन चुका है। लोगों के मुताबिक यहां पर रहने वाली महिलाएं युवतियों को अपने झांसे में लेकर उन्हें देह व्यापार करने के लिए मजबूर रह रही हैं। कुछ दिन पहले यहां दिल्ली की एक युवती को बंधक बनाकर देह व्यापार कराने का पुलिस ने भंडाफोड़ किया था। एक बार फिर शिकायत मिलने पर रविवार को पुलिस टीम ने छापा मारा।

पुलिस ने यहां एक युवती को बरामद किया है। युवती ने बताया कि उसकी बुआ व फूफा अपने साथी के साथ मिल कर देह व्यापार का धंधा संचालित करा रहे हैं। इस पर पुलिस ने उन तीनों को दबोच लिया, जबकि एक आरोपी मौके से भाग निकला।

सीओ हरियावां शिल्पा कुमारी ने बताया कि पूछताछ में सोम, सीटू और प्रदीप ने इस काम में अपने साथी लोहा उर्फ शिवपाल, मिंटू, ओके, राजन, गब्बू, पिंकू, नीरू के शामिल होने की बात बताई है। इस आधार पर इन सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

प्रभारी निरीक्षक दीपक शुक्ला ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। अन्य की तलाश की जा रही है।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

एंटरटेनमेंट न्यूज़