Homeहरदोईहरदोई: हाईटेंशन लाइन के टूटे तार की चपेट में आकर राजमिस्त्री की...

हरदोई: हाईटेंशन लाइन के टूटे तार की चपेट में आकर राजमिस्त्री की मौत

हरपालपुर/हरदोई: कोतवाली क्षेत्र में कटरा-बिल्हौर मार्ग पर इकनौरा गांव के पास मंगलवार दोपहर हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर सड़क पर गिर गया। इसकी चपेट में आने से बाइक सवार राजमिस्त्री की करंट लगने से मौत हो गई।

सूचना मिलने पर परिजन और पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने उपकेंद्र को सूचना देकर हाईटेंशन लाइन की आपूर्ति बंद कराई। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मलौथा गांव निवासी मासूम (25) राजमिस्त्री मंगलवार सुबह वह बाइक से जगकपुरवा गांव मेें मकान बनाने गया था। दोपहर में वह खाना खाने के लिए घर जा रहा था।

रास्ते में कटरा-बिल्हौर मार्ग पर इकनौरा गांव के पास सड़क पर हाईटेंशन लाइन का तार टूटा पड़ा था। वह तार की चपेट में आ गया। करंट लगने से उसकी मौके पर मौत हो गई।

राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस व परिजन मौके पर आ गए। पुलिस ने उपकेंद्र पर सूचना देकर आपूर्ति बंद कराई। मृतक के परिवार में पत्नी हुमेरा के अलावा दो बच्चे हैं।

कोतवाल उमाकांत दीपक ने बताया कि कर्मचारियों को बुलाकर तार जुड़वा दिया गया है। परिजनों की तरफ से तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें : 

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना