Hardoi News: हरदोई जिले के कछौना और कोथावां रेंज में वन विभाग की टीम ने दो विशालकाय अजगरों का सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया। कछौना रेंज के कामीपुर सेक्शन के मल्हपुर गांव और कोथावां सेक्शन के जनिगांव के आम के बाग में अजगरों के दिखाई देने की सूचना पर वन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची।
रेस्क्यू ऑपरेशन में टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी, लेकिन अंततः दोनों अजगरों को सुरक्षित पकड़ लिया गया। इनमें से एक अजगर की लंबाई 15 फीट और वजन 25 किलोग्राम था, जबकि दूसरे अजगर की लंबाई 12 फीट और वजन 20 किलोग्राम था। ये दोनों सांप इंडियन रॉक पाइथन प्रजाति के थे, जो जहरीले नहीं होते हैं, लेकिन अपने शिकार को निगलने की क्षमता रखते हैं।
रेस्क्यू के बाद दोनों अजगरों को सुरक्षित रूप से उनके प्राकृतिक आवास जंगल में छोड़ दिया गया। इस पूरे अभियान में वन क्षेत्राधिकारी विनय सिंह जादौन, डिप्टी रेंजर अमित कुमार सिंह, डिप्टी रेंजर सुशील कुमार, दरोगा सत्यम सिंह, दरोगा सचिन कुमार, वन रक्षक रोहित शर्मा और सर्प मित्र कुलदीप कुमार ने अहम भूमिका निभाई।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: मंत्री नितिन अग्रवाल ने किया टाटा वर्कशॉप का निरीक्षण
- Hardoi News: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई उद्योग बंधु की बैठक
- Hardoi News: ड्यूटी में लापरवाही करना पड़ा भारी, 2 सिपाही निलंबित
- सुनीता विलियम्स का जीवन परिचय, शिक्षा, करियर, रिकॉर्ड्स