Hardoi News: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां नकली खून बेचने का खेल किया जा रहा है। लालच में आकर कुछ लोग लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं। हरदोई के मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती एक मरीज को जब एक यूनिट खून की जरूरत पड़ी, तो उसके रिश्तेदारों ने एक नर्सिंग होम से 7 हजार रुपये में खून की व्यवस्था की।
रात का समय होने की वजह से डॉक्टरों ने खून चढ़ाने से मना कर दिया और उसे ब्लड बैंक में जमा करने की सलाह दी। अगले दिन जब मरीज के परिजन ब्लड बैंक से खून लेने पहुंचे, तो वहां के कर्मचारियों ने जांच के दौरान पाया कि खून पर लगी पर्ची फर्जी थी और उसमें हीमोग्लोबिन की मात्रा बेहद कम थी। ब्लड बैंक ने तुरंत इस मामले को संज्ञान में लिया और मरीज को एक यूनिट असली खून प्रदान किया गया।
7 हजार में मिला नकली खून
यह मामला कोतवाली देहात इलाके के बाहर गांव के कृष्ण मुरारी का है, जो इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं। उनके रिश्तेदार कौशल किशोर मिश्रा ने बताया कि खून की कमी के चलते वह जगह-जगह भटक रहे थे। इस दौरान एक अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें 7 हजार रुपये लेकर खून देने की पेशकश की, लेकिन वह खून नकली निकला।
एफआईआर दर्ज, जांच जारी
ब्लड बैंक के प्रभारी डॉक्टर पवन कुमार ने बताया कि खून की जांच के दौरान उसमें गड़बड़ी पाई गई। सीएमएस डॉक्टर जेके वर्मा ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत एफआईआर दर्ज करवाई जा रही है। इस गोरखधंधे में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।
इस घटना ने स्वास्थ्य सेवाओं में फैले भ्रष्टाचार और लोगों की जान के साथ किए जा रहे खिलवाड़ को उजागर किया है। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस पर क्या कार्रवाई करता है और इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए क्या कदम उठाए जाते हैं।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: मंत्री नितिन अग्रवाल ने किया टाटा वर्कशॉप का निरीक्षण
- Hardoi News: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई उद्योग बंधु की बैठक
- Hardoi News: ड्यूटी में लापरवाही करना पड़ा भारी, 2 सिपाही निलंबित
- सुनीता विलियम्स का जीवन परिचय, शिक्षा, करियर, रिकॉर्ड्स