HomeहरदोईHardoi News: हरदोई में एसपी का एक्शन जारी: लापरवाही पर एक और...

Hardoi News: हरदोई में एसपी का एक्शन जारी: लापरवाही पर एक और आरक्षी निलंबित, 2 थानेदारों का भी हुआ तबादला

Hardoi News: हरदोई में एसपी नीरज कुमार जादौन का एक्शन जारी है, जिसमें उन्होंने कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर एक और पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया है। अब तक एसपी ने कुल 18 पुलिसकर्मियों को शिथिलता और भ्रष्टाचार के आरोपों में निलंबित किया है, जिनमें 4 दरोगा और 14 कांस्टेबल शामिल हैं। इनमें से तीन पुलिसकर्मियों के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत एफआईआर भी दर्ज की गई है।

एसपी ने पचदेवरा और पाली के थानेदारों का भी तबादला किया है। पाली थाने में तैनात प्रभारी निरीक्षक आलोक मणि त्रिपाठी का स्थानांतरण बाराबंकी कर दिया गया है, और उनकी जगह पचदेवरा थाने के इंचार्ज को पाली थाने की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा, गोपामऊ में तैनात चौकी इंचार्ज को पचदेवरा थाने का प्रभारी बनाया गया है।

बेहटा गोकुल थाने में तैनात कांस्टेबल विश्वेंद्र प्रताप सिंह को सकाहा मेला में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए ड्यूटी पर तैनात किया गया था। लेकिन ड्यूटी से अनुपस्थित रहने के कारण, एसपी ने प्रभारी निरीक्षक बेहटा गोकुल की रिपोर्ट के आधार पर कांस्टेबल विश्वेंद्र प्रताप सिंह को निलंबित कर दिया है। साथ ही, सीओ बिलग्राम को 7 दिनों के भीतर जांच रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है।

एसपी नीरज कुमार जादौन की इस सख्त कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है, और यह साफ संदेश है कि लापरवाही या भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

यह भी पढ़ें –

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना