HomeहरदोईHardoi News: हरदोई पुलिस का 'ऑपरेशन स्माइल': 6 घंटे में लापता दो बच्चियों...

Hardoi News: हरदोई पुलिस का ‘ऑपरेशन स्माइल’: 6 घंटे में लापता दो बच्चियों को सकुशल किया बरामद

Hardoi News: हरदोई जिले के बिलग्राम थाना क्षेत्र में 11 अगस्त 2024 को दो बच्चियों के लापता होने की सूचना मिली। 10 वर्षीय और 4 वर्षीय ये बच्चियां घर के बाहर खेलते समय अचानक गायब हो गईं, जिससे परिवार चिंतित हो गया। परिजनों ने तुरंत बिलग्राम थाने में इसकी सूचना दी।

सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए बच्चियों को सुरक्षित बरामद करने के लिए पुलिस टीमें तैनात कीं। स्थानीय पुलिस और पीआरवी (2709) की टीमों ने अथक प्रयासों के बाद दोनों बच्चियों को 6 घंटे के भीतर सकुशल खोज निकाला और उन्हें उनके माता-पिता को सौंप दिया। परिजनों ने पुलिस के इस त्वरित और प्रभावी कार्य के लिए धन्यवाद और आभार व्यक्त किया।

बरामद करने वाली पुलिस टीम:

  1. व0उ0नि0 गोपाल मणि मिश्रा, थाना बिलग्राम
  2. उ0नि0 अनिल कुमार यादव (पीआरवी 2709)
  3. कांस्टेबल आकाश, थाना बिलग्राम
  4. कांस्टेबल नरेंद्र, थाना बिलग्राम
  5. म0आ0 साधना शुक्ला (पीआरवी 2709)
  6. म0आ0 सरिता (पीआरवी 2709)

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

यह भी पढ़ें –

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना