Hardoi News: हरदोई जिले के शाहाबाद थाना पुलिस ने अपराध की रोकथाम और चोरी-नकबजनी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के अभियान के तहत एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त बादाम सिंह, पुत्र श्रीकृष्ण, निवासी ग्राम मियांपुर, थाना बेहटा गोकुल, को गिरफ्तार किया गया, जबकि एक नाबालिग आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है।
पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से चोरी की एक हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (नीले रंग की) बरामद की है, जबकि नाबालिग आरोपी के पास से चोरी के दो मोबाइल फोन भी बरामद किए गए। इस मामले में शाहाबाद थाने में मु0अ0सं0 417/24 धारा 317(2)/318 (4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है, और वैधानिक कार्यवाही जारी है।
पूछताछ के दौरान यह पता चला कि नाबालिग आरोपी ने थाना पाली क्षेत्र के एक ढाबे से दोनों मोबाइल फोन चुराए थे, जबकि मोटरसाइकिल थाना हरपालपुर क्षेत्र के ग्राम सतौथा से चोरी की गई थी। बाद में इस मोटरसाइकिल को अभियुक्त बादाम सिंह को बेच दिया गया था, जिसने इसका नंबर बदलकर इसे चला रहा था।
पुलिस की इस कार्रवाई ने क्षेत्र में चोरी-नकबजनी की घटनाओं पर अंकुश लगाने की दिशा में एक और सफलता हासिल की है।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: हरदोई में पति ने पत्नी की काटी नाक, महिला ने दर्ज कराई रिपोर्ट
- Hardoi News: हरदोई में चोर बेख़ौफ़, देर रात 3 घरों से लगभग 10 लाख की चोरी
- Hardoi News : भाजपा नेता के घर पर नकाबपोश बदमाशों का हमला, जेवरात समेत लाखों का माल लूटा
- Vivo Y78t स्मार्टफोन 12GB तक रैम के साथ हुआ लॉन्च, जाने क्या है कीमत