HomeहरदोईHardoi News: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना- 1331 नव वधुओं के लिए खुशखबरी,...

Hardoi News: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना- 1331 नव वधुओं के लिए खुशखबरी, सभी के खातों में भेजे जायेंगे 30-30 हजार रुपये

Hardoi News। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 28 फरवरी को हुए शादी समारोह की नव वधुओं के लिए खुशखबरी है अब उन सभी के खातों में कुल 3 करोड़ 99 लाख की धन राशि भेजी जाएगी। शासन ने अनुदान सहित अन्य सभी भुगतानों के लिए बजट जारी कर दिया है।

आपको बता दें समाज कल्याण विभाग की ओर से मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में हरदोई जिले में 2,178 जोड़ों की शादी कराई गई है। इसमें से 817 जोड़ों को दी जाने वाली 30-30 हजार रुपये की अनुदान राशि पहले ही जारी कर दी गई थी।

28 फरवरी को हुए सामूहिक विवाह में 1331 जोड़ों की नव वधुओं को बजट न होने के कारण उनके खतों में राशि नहीं भेजी जा सकी थी। ऐसे में अब इन सभी 1331 नव वधुओं के खातों में 30-30 हजार रुपये कोषागार के माध्यम से खातों में भेजने की प्रक्रिया शुरू करा दी गई है। जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाकांत ने बताया कि सभी नव वधुओं के खातों में भुगतान कराया जा रहा है।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

यह भी पढ़ें –

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना