Hardoi News। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 28 फरवरी को हुए शादी समारोह की नव वधुओं के लिए खुशखबरी है अब उन सभी के खातों में कुल 3 करोड़ 99 लाख की धन राशि भेजी जाएगी। शासन ने अनुदान सहित अन्य सभी भुगतानों के लिए बजट जारी कर दिया है।
आपको बता दें समाज कल्याण विभाग की ओर से मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में हरदोई जिले में 2,178 जोड़ों की शादी कराई गई है। इसमें से 817 जोड़ों को दी जाने वाली 30-30 हजार रुपये की अनुदान राशि पहले ही जारी कर दी गई थी।
28 फरवरी को हुए सामूहिक विवाह में 1331 जोड़ों की नव वधुओं को बजट न होने के कारण उनके खतों में राशि नहीं भेजी जा सकी थी। ऐसे में अब इन सभी 1331 नव वधुओं के खातों में 30-30 हजार रुपये कोषागार के माध्यम से खातों में भेजने की प्रक्रिया शुरू करा दी गई है। जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाकांत ने बताया कि सभी नव वधुओं के खातों में भुगतान कराया जा रहा है।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
यह भी पढ़ें –
- AI फीचर्स वाले Motorola Edge 50 Pro फोन की लॉन्च डेट, फोन की पूरी डिटेल्स यहाँ जाने
- Hardoi news: पुलिस ने 10 लाख 60 हजार के 50 मोबाइल किये बरामद
- Vivo Y78t स्मार्टफोन 12GB तक रैम के साथ हुआ लॉन्च, जाने क्या है कीमत