Hardoi News: हरदोई में जलाभिषेक करके लौट रहे एक कांवड़िया के साथ लूटपाट की घटना सामने आई है। यह घटना शाहजहांपुर रोड पर चरौली पुलिया के पास तब हुई, जब सकाहा मंदिर में पूजा-अर्चना कर कांवड़िया अपने घर की ओर जा रहा था। बाइक पर सवार बदमाशों ने उसे रोककर मारपीट की और फिर उससे लूटपाट की। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें तीन नाबालिग हैं।
हरदोई के एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि 29 जुलाई को कोतवाली शहर क्षेत्र के मुन्ने मियां चौराहा सराय थोक पश्चिमी निवासी अमर गुप्ता सकाहा मंदिर से जल चढ़ाकर लौट रहे थे। जब वे कोतवाली देहात क्षेत्र में चरौली पुलिया के पास पहुंचे, तब बाइक पर आए बदमाशों ने उन्हें रोका और उनकी सोने की चेन और 19,000 रुपये छीनकर फरार हो गए। अमर गुप्ता ने इस घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
पुलिस की जांच के बाद तीन नाबालिग और कोतवाली शहर क्षेत्र के जिप्समगंज निवासी करन कश्यप को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक सोने की चेन, 2,380 रुपये नकद और दो बाइकें बरामद की हैं।
इस घटना के बाद पीड़ित अमर गुप्ता ने एसपी से शिकायत की थी। जांच के दौरान पता चला कि पिहानी चुंगी चौकी इंचार्ज ने इस मामले में लापरवाही बरती थी। इस लापरवाही के चलते एसपी नीरज कुमार जादौन ने हाल ही में पिहानी चुंगी चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया था।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: हरदोई में चोर बेख़ौफ़, देर रात 3 घरों से लगभग 10 लाख की चोरी
- Hardoi : भाजपा नेता के घर पर नकाबपोश बदमाशों का हमला, जेवरात समेत लाखों का माल लूटा
- Vivo Y78t स्मार्टफोन 12GB तक रैम के साथ हुआ लॉन्च, जाने क्या है कीमत