HomeहरदोईHardoi News: संस्कृत विद्यालयों के 504 छात्रों को मिला दिवाली का तोहफा,...

Hardoi News: संस्कृत विद्यालयों के 504 छात्रों को मिला दिवाली का तोहफा, मिलेगें 15 सौ रुपये तक

Hardoi News: हरदोई जिले के माध्यमिक संस्कृत विद्यालयों के छात्रों के लिए खुशखबरी है। पूरे जिले में 504 छात्रों को इस वर्ष छात्रवृत्ति का लाभ मिलेगा। जिले में कुल सात माध्यमिक संस्कृत विद्यालय और एक महाविद्यालय हैं, जिनके छात्रों की छात्रवृत्ति राशि में 24 साल बाद वृद्धि की गई है।

जिला विद्यालय निरीक्षक बाल मुकुंद के अनुसार, कक्षा छह के 51 छात्रों को 300 रुपये, कक्षा सात के 65 छात्रों को 300 रुपये, कक्षा आठ के 56 छात्रों को 450 रुपये, कक्षा नौ के 82 छात्रों को 600 रुपये और कक्षा दस के 90 छात्रों को 600 रुपये की छात्रवृत्ति मिलेगी।

इसके अलावा, कक्षा 11 के 69 छात्रों को 900 रुपये, कक्षा 12 के 41 छात्रों को 900 रुपये, शास्त्री स्तर पर 22 छात्रों को 1500 रुपये और आचार्य स्तर पर 28 छात्रों को 1500 रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना