HomeहरदोईHardoi News: कार और ट्रैक्टर ट्राली में भीषण टक्कर 2 की मौत,...

Hardoi News: कार और ट्रैक्टर ट्राली में भीषण टक्कर 2 की मौत, चार घायल

Hardoi News: हरदोई जिले में शुक्रवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें तेज रफ्तार कार और ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर में दो लोगों की जान चली गई और चार गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दुर्घटना शाहबाद कोतवाली क्षेत्र में स्वरूप धर्म कांटे के पास हुई, जिसका सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि ट्रैक्टर ट्राली पर गेहूं से भरे बोरे ऊपर तक लदे हुए हैं। ओवरलोड यह ट्राली हरदोई से शाहजहांपुर की तरफ जा रही थी।

जैसे ही ट्रैक्टर चालक ने ट्राली को हरदोई की ओर मोड़ने के लिए यू-टर्न लिया, तभी शाहजहांपुर की ओर से तेज रफ्तार में आ रही एक कार ने ट्राली को जोरदार टक्कर मारी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्राली पर गेहूं के बोरे के ऊपर बैठे लोग नीचे गिर गए, और आसपास के लोग तुरंत मदद के लिए दौड़ पड़े।

इस हादसे में जान गंवाने वाले दोनों युवकों की पहचान फैज और फरमान के रूप में हुई है, जो शाहबाद कोतवाली क्षेत्र के कस्बे में रहने वाले थे। ये सभी दोस्त ढाबे पर खाना खाने गए थे और हादसे के वक्त घर लौट रहे थे। दुर्घटना के बाद सभी को तुरंत सीएचसी शाहबाद ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने फैज और फरमान को मृत घोषित कर दिया। जबकि बाकी चार घायलों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें