कछौना/हरदोई: कोतवाली क्षेत्र के एक युवक पर छात्रा ने शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़े : WhatsApp : व्हाट्सएप ने 2.38 करोड़ खातों पर लगाई रोक
एक गांव निवासी युवती (19) ने दी तहरीर में बताया कि वह कछौना स्थित एक कॉलेज में बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। जहां पर एक वर्ष पूर्व कछौना के पतसेनी निवासी गोविंद से उसकी पहचान हो गई थी। कुछ ही दिनों में दोनों का प्यार परवान चढ़ गया। गोविंद ने शादी करने की बात कही और झांसा देकर एक वर्ष तक उसका शारीरिक शोषण किया।
आरोप है कि 18 जून को आरोपी ने उसे अपने घर बुलाया। वहां पर उसने शादी करने से इंकार कर दिया। विरोध करने पर उसे धमकी दी। सीओ बघौली विकास जायसवाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पीड़िता का डॉक्टरी परीक्षण कराया जा रहा है।
यह भी पढ़े : देशभर में आज से सिंगल यूज प्लास्टिक बैन, ये 19 चीजें अब नहीं मिलेंगी