HomeहरदोईHardoi News: एंटी करप्शन टीम की छापेमारी, रिश्वत लेते कर्मचारी गिरफ्तार

Hardoi News: एंटी करप्शन टीम की छापेमारी, रिश्वत लेते कर्मचारी गिरफ्तार

Hardoi News: हरदोई में मंडी समिति में हो रही भ्रष्टाचार की शिकायतों के बाद शुक्रवार को एंटी करप्शन टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक कर्मचारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। यह छापेमारी बारिश के बीच की गई, जिससे मंडी में हड़कंप मच गया। आरोपी को पकड़कर पुलिस ने शहर कोतवाली भेज दिया है, जहां उससे पूछताछ की जा रही है।

लगातार मिल रही थीं शिकायतें

मंडी समिति में लंबे समय से रिश्वतखोरी की शिकायतें मिल रही थीं। कई लोगों ने यह आरोप लगाया था कि बिना सुविधा शुल्क दिए मंडी में कोई काम नहीं हो रहा था। इन शिकायतों के आधार पर एंटी करप्शन टीम ने छापा मारते हुए यह कार्रवाई की। इस घटना के बाद मंडी में सुविधा शुल्क वसूली करने वालों में खलबली मच गई है।



आरोपी से पूछताछ जारी

पकड़े गए कर्मचारी के अन्य कर्मचारियों के साथ क्या संबंध हैं और इस रिश्वतखोरी में कौन-कौन शामिल है, इसकी भी जांच की जा रही है। फिलहाल, आरोपी को शहर कोतवाली में रखा गया है और उससे गहन पूछताछ की जा रही है। इस कार्रवाई ने न केवल मंडी समिति, बल्कि जिले के उन तमाम विभागों में भी हलचल मचा दी है।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें