HomeहरदोईHardoi News: मनमानी आख्या लगाना पड़ा भारी, 9 एडीओ को चेतावनी जारी

Hardoi News: मनमानी आख्या लगाना पड़ा भारी, 9 एडीओ को चेतावनी जारी

Hardoi/HDI Bharat: हरदोई में शिकायतों के निस्तारण में मनमानी आख्या लगाने पर और असंतुष्ट फीडबैक पर डीपीआरओ ने कड़ा एतराज जताया है। डीपीआरओ ने दर्जन भर से ज्यादा शिकायतों के असंतुष्ट फीडबैक पर 9 विकास खंडों के सहायक विकास अधिकारी पंचायत (ADO) को चेतावनी जारी कर दी है।

उन्होंने बताया कि समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली पोर्टल सहित विभिन्न स्रोतों से मिलने वाली शिकायतों की निस्तारण आख्या और शिकायतकर्ता के असंतुष्ट फीडबैक से समय से शिकायतों का निस्तारण नहीं हो सका है।

इसी के चलते डीपीआरओ विनय कुमार सिंह ने इस पर विकास खंड पिहानी, सुरसा, सांडी, अहिरोरी, कोथावां, माधौगंज, बावन, बेहंदर और हरपालपुर के सहायक विकास अधिकारियों को चेतावनी जारी की है।

डीपीआरओ बताया कि सभी सहायक विकास अधिकारी पंचायत तीन दिन में सभी शिकायतों का गुणवत्तापरक निराकरण कराते हुए रिपोर्ट प्राप्त कराएंगे। ऐसा न करने वाले सहायक विकास अधिकारी पंचायत (ADO) को प्रतिकूल प्रविष्टि दी जाएगी।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

यह भी पढ़ें –

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें