HomeहरदोईHardoi News: हरदोई में सट्टा-जुआ गिरोह का पर्दाफाश, 7 गिरफ्तार, 9.5 लाख...

Hardoi News: हरदोई में सट्टा-जुआ गिरोह का पर्दाफाश, 7 गिरफ्तार, 9.5 लाख रुपये बरामद

Hardoi News: हरदोई जिले के संडीला क्षेत्र में सट्टा और जुए के नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। संडीला कोतवाली पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 9,54,600 रुपये लाख रुपये नकद, आठ मोबाइल फोन और एक कार बरामद की है। यह कार्रवाई एसपी नीरज कुमार जादौन के निर्देश पर 15 दिनों से चल रही गुप्त जांच के बाद की गई।

एसपी के आदेश पर पूर्वी जोन की स्पेशल टीम और सर्विलांस इकाई ने सट्टा-जुए की गतिविधियों की निगरानी शुरू की थी। टीम ने अहम सुराग जुटाकर शनिवार शाम संडीला क्षेत्र में छापेमारी की। इस दौरान मौके से सात आरोपियों को हिरासत में लिया गया।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान इस प्रकार है:

  • राजीव कुमार उर्फ राजू गुप्ता (कौशलपुरी, शहर कोतवाली)
  • सतेंद्र पाल और संदीप सिंह (रद्धेपुरवा)
  • अनिकेत (सुभाष नगर)
  • मोहम्मद शमीम (देहात कोतवाली)
  • चंदन (शांतीपुरम कॉलोनी)
  • सूरज (बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र)

पुलिस ने बताया कि ये आरोपी न केवल पारंपरिक तरीके से जुएं और सट्टे का संचालन कर रहे थे, बल्कि आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करते हुए ऑनलाइन सट्टेबाजी भी कराते थे। ये व्हाट्सएप ग्रुप के जरिये लोगों को जोड़ते और फिर क्रोम ब्राउजर पर क्रिकेट, लूडो, फुटबॉल, हॉकी, वॉलीबॉल आदि खेलों में ऑनलाइन सट्टा लगवाते थे।

अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी नृपेंद्र ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ संडीला कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उनके अन्य सहयोगियों की तलाश जारी है। पुलिस इस गिरोह से जुड़े नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है। यह कार्रवाई जिले में सट्टा और जुए के खिलाफ चल रहे अभियान की एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना