Hardoi News: पिहानी में रविवार को शाहजहांपुर के कलाकारों द्वारा आयोजित भजन संध्या कार्यक्रम ने भक्तिमय वातावरण बना दिया। कार्यक्रम की शुरुआत दुर्गांश शुक्ला द्वारा गणेश वंदना के साथ हुई, जो सीतापुर से आए थे। पिहानी के मोहल्ला मिश्राना स्थित सत्यप्रकाश श्रीवास्तव के आवास पर विशाल रुद्र जागरण पार्टी के कलाकारों ने भक्ति गीत प्रस्तुत किए।
विशाल राज द्वारा गाए गए भजनों, जैसे “शिव शंकर डमरू वाले” और “सत्यम शिवम सुंदरम,” ने श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। शाहजहांपुर के कलाकार नमन चित्रांश ने “एक महल ऐसा बनवा दो” जैसे भजनों से भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
भजन संध्या में उपस्थित सभी श्रद्धालुओं ने अपने आराध्य भोलेनाथ का जयकारा लगाकर माहौल को भक्तिमय बना दिया। आधी रात तक चले इस कार्यक्रम के बाद सभी भक्त प्रसाद लेकर अपने-अपने घर लौट गए। इस आयोजन में आशुतोष श्रीवास्तव, अश्वनी बाजपेई, मनीष सविता, प्रशांत बाजपेई सहित कई प्रमुख लोग शामिल रहे।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: 6 महीने पहले हुई हत्या में शामिल पांच आरोपी गिरफ्तार
- Hardoi News: बदमाशों ने दिनदहाड़े युवक को गोली मारी, क्षेत्र में मचा हड़कंप
- Vivo Y78t स्मार्टफोन 12GB तक रैम के साथ हुआ लॉन्च, जाने क्या है कीमत