Hardoi News: हरदोई जिले के कछौना कस्बे के नजदीक एक देसी शराब ठेके के सेल्समैन को बदमाशों ने लूट लिया। घटना रविवार रात की है जब सेल्समैन अरविंद, जो कलौली गांव का निवासी है, अपने ठेके से घर लौट रहा था। अरविंद कुकुही हथौड़ा रोड स्थित शराब ठेके पर काम करता है।
रात के करीब 10 बजे, ठेका बंद कर अरविंद अपनी बाइक से घर लौट रहा था। मुख्य चौराहे से गौसगंज रोड पर जाते समय, कलौली डबल नहर पुल के पास तीन बाइक सवार बदमाशों ने उसे रोक लिया। सुनसान इलाके में रुकते ही, बदमाशों ने अरविंद पर तमंचा तान दिया और 25 हजार रुपये, बाइक की चाबी और मोबाइल फोन छीन लिया।
अरविंद के अनुसार, लूट के बाद तीनों बदमाश बाइक से फरार हो गए। इसके बाद, अरविंद ने मार्ग से गुजर रहे एक परिचित से मोबाइल लेकर अपने परिवार को सूचना दी। परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को खबर दी। एएसपी पूर्वी नृपेन्द्र सिंह, सीओ बघौली वीके दुबे और स्थानीय पुलिस टीम ने मौके का मुआयना किया और मामले की छानबीन शुरू कर दी।
इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने बताया कि मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और पुलिस वारदात के खुलासे के लिए जुट गई है।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: 6 महीने पहले हुई हत्या में शामिल पांच आरोपी गिरफ्तार
- Hardoi News: बदमाशों ने दिनदहाड़े युवक को गोली मारी, क्षेत्र में मचा हड़कंप
- Vivo Y78t स्मार्टफोन 12GB तक रैम के साथ हुआ लॉन्च, जाने क्या है कीमत