Hardoi News: हरदोई जिले के पिहानी कोतवाली क्षेत्र में बुधवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। मनिकापुर रेलवे क्रॉसिंग के पास तेज रफ्तार ट्रक और बाइक की आमने-सामने टक्कर में गजुआखेड़ा निवासी 40 वर्षीय रत्नेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी अंजू देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं।
जानकारी के अनुसार, रत्नेश अपनी पत्नी के साथ दवा लेने के लिए जहानीखेड़ा जा रहे थे। वे एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल (नंबर UP 31 BB 3523) पर सवार थे। जैसे ही वे मनिकापुर मोड़ के पास पहुंचे, सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक (नंबर UP 23 T 3115) ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।
- यह भी पढ़ें –
- रोहित शर्मा का जीवन परिचय
- डॉ भीमराव अंबेडकर का जीवन…
हादसे के तुरंत बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। घायल दंपति को पिहानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टरों ने रत्नेश को मृत घोषित कर दिया। अंजू देवी की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे में शामिल ट्रक को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है और गांव में शोक की लहर है।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: महिला ने लेखपाल पर रिश्वत लेने का लगाया आरोप
- Hardoi News: अनुनय झा बने हरदोई के नए जिलाधिकारी, जानिए उनका प्रेरणादायक सफर







