Hardoi News: कृषि विभाग द्वारा संचालित कृषि यंत्रीकरण योजनाओं के तहत किसानों के लिए कृषि यंत्रों की बुकिंग जारी है, जो 4 फरवरी तक की जा सकेगी। उप निदेशक कृषि डॉ. नंद किशोर ने बताया कि विभिन्न कृषि यंत्रों पर अनुदान उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे किसान अपनी खेती को आधुनिक और सुविधाजनक बना सकते हैं।
किन यंत्रों पर मिलेगा अनुदान?
उप निदेशक ने जानकारी दी कि रोटावेटर (96), पावर ऑपरेटेड चाफ कटर (18), कंबाइन हार्वेस्टर विद एसएमएस (4), हैरो (10), कल्टीवेटर (10), स्ट्रारीपर (17), किसान ड्रोन (3), कस्टम हायरिंग सेंटर ग्रामीण उद्यमी (5), फार्म मशीनरी बैंक एफपीओ (2) जैसे कृषि यंत्रों पर अनुदान दिया जाएगा।
इसके अलावा इन-सीटू योजनांतर्गत कस्टम हायरिंग सेंटर ग्रामीण उद्यमी (1), सुपर सीडर (2), बेलिंग मशीन (2), स्ट्रा रेक (2), सेल्फ प्रोपेल्ड रीपर कम बाइंडर (2) पर भी अनुदान मिलेगा।
- यह भी पढ़ें –
- डॉ भीमराव अंबेडकर का जीवन परिचय
कैसे करें आवेदन?
किसान अपने लैपटॉप, डेस्कटॉप या किसी जनसेवा केंद्र के माध्यम से विभागीय पोर्टल पर ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं।
फसल अवशेष प्रबंधन योजना के तहत:
- एकल कृषि यंत्रों पर अधिकतम 50% अनुदान
- कस्टम हायरिंग सेंटर पर अधिकतम 80% अनुदान मिलेगा।
किसान 4 फरवरी की रात 12 बजे तक अपनी बुकिंग पूरी कर सकते हैं। अनुदान का लाभ उठाने के लिए इच्छुक किसानों को जल्द आवेदन करने की सलाह दी गई है।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: आरआरसी निर्माण में देरी पर डीएम सख्त, 2 प्रधानों को किया तलब
- Hardoi News: हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास
- Hardoi News: ग्राम प्रधान पर लाठी-डंडों से हमला