होमहरदोईHardoi News: बीएसए ने दो प्रधानाध्यापक समेत 4 शिक्षकों का वेतन रोका

Hardoi News: बीएसए ने दो प्रधानाध्यापक समेत 4 शिक्षकों का वेतन रोका

spot_img

हरदोई: पिहानी ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय अरुआ और बावन ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय पोखरी के निरीक्षण में खामियां मिलने पर बीएसए ने एक प्रधानाध्यापक का वेतन रोक दिया है। जबकि एक प्रधानाध्यापक व तीन शिक्षकों का एक दिन का वेतन व तीन अनुदेशकों का एक दिन का मानदेय रोका है। बीएसए ने सभी से स्पष्टीकरण भी तलब किया है।

बीएसए वीपी सिंह ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय पोखरी के निरीक्षण में पंजीकृत 111 में केवल सात बच्चे उपस्थित मिले। निरीक्षण से पहले के दिनों में कभी 44 तो कभी 42 बच्चे रजिस्टर पर दर्शाए गए थे। इससे प्रतीत होता है कि प्रधानाध्यापिका ने एमडीएम पाने वाले बच्चों की संख्या अधिक दर्शाकर वित्तीय अनियमितता की है।

यह भी पढ़े : Hardoi News: अफवाह फैलाने व शान्ति भंग का प्रयास करने वाले लोगों पर होगी कड़ी कार्यवाही: डीएम

निरीक्षण के समय केवल प्रधानाध्यापिका सुजाता कुमारी और सहायक अध्यापक विनी शर्मा मौजूद थीं। सहायक अध्यापिका ने प्रस्थान के कॉलम में हस्ताक्षर पहले ही अंकित कर रखे थे। विद्यालय में प्रधानाध्यापिका समेत पांच शिक्षकों व तीन अनुदेशकों की नियुक्ति है।

अनुपस्थित सहायक अध्यापक रागिनी, सुमन, दिव्या का निरीक्षण के दिन का वेतन रोकने और अनुदेशक विजय कुमार, मांडवी यादव व भावना कनौजिया का एक दिन का मानदेय रोका गया है। स्कूल के पूरे स्टाफ से स्पष्टीकरण भी तलब किया गया है।

एमडीएम पंजिका पर बच्चों की संख्या पर ओवरराइटिंग की गई थी। यहां शैक्षणिक स्तर काफी खराब पाया गया। यहां की प्रधानाध्यापिका नीलम देवी के वेतन पर अग्रिम आदेशों तक रोक लगाते हुए स्पष्टीकरण तलब किया गया है।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें