Hardoi News: हरदोई जिले के पाली क्षेत्र में एक महिला की सांप के काटने के बाद इलाज में देरी के चलते मौत हो गई। घटना तब और गंभीर हो गई जब महिला को इलाज के लिए ले जाते समय कार की टक्कर पिकअप से हो गई, जिससे उसका देवर और बेटा भी घायल हो गए।
पाली थाना क्षेत्र के भाहपुर गांव निवासी सूरजपाल की पत्नी सुनीता को सांप ने काट लिया था। परिवार ने तत्काल झाड़-फूंक के लिए सुनीता को 6 किलोमीटर दूर स्थित कछेलिया गांव ले जाया, लेकिन उसकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ, बल्कि बिगड़ती चली गई। इसके बाद परिजनों ने उसे इलाज के लिए फर्रुखाबाद ले जाने का फैसला किया। सुनीता के साथ उसका देवर भैयालाल और बेटा हरिदत्त भी कार में मौजूद थे।
जब वे पाली थाना क्षेत्र के खनिकलापुर गांव के पास पहुंचे, तो उनकी कार की टक्कर एक पिकअप से हो गई। हादसे में सुनीता के देवर और बेटे को चोटें आईं। तुरंत ही एंबुलेंस के माध्यम से सभी को फर्रुखाबाद के अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने सुनीता को मृत घोषित कर दिया।
दोनों घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है। इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस ने सुनीता के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। कहा जा रहा है कि अगर सांप के काटने के बाद सुनीता को समय पर सही इलाज मिला होता, तो उसकी जान बचाई जा सकती थी।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: हरदोई में युवक की गला काटकर हत्या, मौके पर पहुंची पुलिस
- Hardoi News: संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता की मौत, हत्या का लगा आरोप