Hardoi News: संडीला में कार से रजिस्ट्री कार्यालय जा रहे युवक को रास्ते रोककर बाइक सवारों ने मारपीट की और उसके बाद 47 हजार रुपये और सोने की चेन छीन ली। मौके से पुलिस ने एक युवक को दबोच लिया और और कुछ ही घंटे बाद उसके तीन और साथी भी पुलिस के हत्थे चढ़ गए।
कछौना कोतवाली क्षेत्र के कुकुही रहने वाले शिवम सिंह और ज्ञानपुर रहने वाले अपने दोस्त विकास शुक्ला के साथ शनिवार को संडीला में रजिस्ट्री कार्यालय में बैनामे के दस्तावेज लेने कार से जा रहे थे। इसी दौरान दो बाइक सवारों ने उनकी कार का पीछा कर संडीला के एक अस्पताल के पास रुकवा ली।
बाइक सवारों ने दोनों से मारपीट करते हुए शिवम सिंह से 47 हजार रुपये और सोने की चेन छीन ली। मौके वारदात पर मौजूद एक पुलिसकर्मी सूझबूझ से लूटपाट करने वाले एक युवक को दबोच लिया। इसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने घटना की जांच शुरू कर दी।
कोतावल विजेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने कुछ ही घंटे बाद अतरौली थाना क्षेत्र के ढिकुन्नी गांव रहने वाले तीन और लोगो को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से छीनी गई चेन भी बरामद कर ली।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: हरदोई में कार बनी आग का गोला, पति-पत्नी जिंदा जले
- Hardoi News: नहर में नहाने गए 2 दोस्त डूबे, एक की मौत, एक लापता
- Vivo Y78t स्मार्टफोन 12GB तक रैम के साथ हुआ लॉन्च, जाने क्या है कीमत