Hardoi News: आज विवेकानंद सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में चकबंदी विभाग की एक अहम बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान, जिलाधिकारी ने चकबंदी से जुड़े कार्यों की प्रगति और उनके समाधान की दिशा में स्पष्ट निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि चकबंदी से संबंधित मामलों का शीघ्र और प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि जो ग्राम चकबंदी के अधीन हैं, वहां के सभी मामलों का समाधान तत्काल किया जाना चाहिए और किसी भी मामले को अनावश्यक रूप से लंबित न रखा जाए। चकबंदी की अधिसूचना जारी होने के बाद निर्धारित समय सीमा के भीतर सभी आवश्यक अभिलेखों को प्राप्त करने की प्रक्रिया को सुनिश्चित किया जाए।
जिलाधिकारी ने चेतावनी दी कि यदि चकबंदी प्रक्रिया के किसी भी चरण में लापरवाही पाई जाती है या कोई अभिलेख गायब होता है, तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा, चकबंदी कार्य की प्रगति की साप्ताहिक समीक्षा करने की भी बात उन्होंने की, ताकि किसी भी समस्या का शीघ्र समाधान किया जा सके।
इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी, एसओसी चकबंदी पीसी उत्तम और अन्य संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहे। इन अधिकारियों को जिलाधिकारी ने चकबंदी कार्यों की निगरानी और समीक्षा में सक्रिय भागीदारी निभाने का निर्देश दिया।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: एसपी नीरज कुमार जादौन ने दरोगा और कांस्टेबल को किया सस्पेंड
- Hardoi News: बदमाशों ने दिनदहाड़े युवक को गोली मारी, क्षेत्र में मचा हड़कंप
- Vivo Y78t स्मार्टफोन 12GB तक रैम के साथ हुआ लॉन्च, जाने क्या है कीमत