Hardoi News: शाहाबाद कस्बे के मौलागंज मोहल्ले के निवासी निहाल (20) की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। निहाल इस्लामगंज विद्युत उपकेंद्र पर संविदा पर पेट्रोल मैन के रूप में कार्यरत था। बुधवार की शाम को वह अल्हापुर फीडर के तहत स्टेशन रोड पर एक फॉल्ट को ठीक करने के लिए खंभे पर चढ़ा था।
हालांकि, निहाल ने शटडाउन लिया था, लेकिन इसके बावजूद करंट लगने से वह खंभे से नीचे गिर गया। उसे गंभीर अवस्था में सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। निहाल के पिता अच्छन, जो स्वयं भी संविदा पर लाइनमैन के रूप में कार्यरत हैं, ने आरोप लगाया कि लाइन ठीक करने के दौरान अचानक बिजली चालू कर दी गई, जिसके कारण यह हादसा हुआ।
विद्युत वितरण खंड शाहाबाद के अधिशासी अभियंता रमेश कुमार यादव ने कहा कि प्रारंभिक जांच में शटडाउन में लापरवाही की पुष्टि हुई है। उपखंड अधिकारी को इस घटना की विस्तृत जांच सौंपी गई है, और जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मृतक के परिजनों को नियमानुसार मुआवजा दिलाने की भी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
इस घटना ने विद्युत विभाग में सुरक्षा मानकों की अनदेखी और शटडाउन प्रक्रियाओं में लापरवाही के गंभीर परिणामों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: हरदोई में पति ने पत्नी की काटी नाक, महिला ने दर्ज कराई रिपोर्ट
- Hardoi News: हरदोई में चोर बेख़ौफ़, देर रात 3 घरों से लगभग 10 लाख की चोरी
- Hardoi News : भाजपा नेता के घर पर नकाबपोश बदमाशों का हमला, जेवरात समेत लाखों का माल लूटा
- Vivo Y78t स्मार्टफोन 12GB तक रैम के साथ हुआ लॉन्च, जाने क्या है कीमत