HomeहरदोईHardoi News: सफाई व्यवस्था पर मंत्री नितिन अग्रवाल की सख्त चेतावनी, कहा,...

Hardoi News: सफाई व्यवस्था पर मंत्री नितिन अग्रवाल की सख्त चेतावनी, कहा, 31 अगस्त तक सफाई व्यवस्था न सुधरी तो होगी कार्रवाई

Hardoi News: हरदोई में सफाई व्यवस्था को लेकर आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने बुधवार को नगर पालिकाध्यक्ष सुख सागर मिश्र मधुर और अधिशासी अधिकारी विनोद सिंह सोलंकी के साथ समीक्षा बैठक की। मंत्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यदि 31 अगस्त तक सफाई व्यवस्था में महत्वपूर्ण बदलाव नहीं दिखाई दिया, तो सख्त कार्रवाई के लिए तैयार रहें।

मंत्री ने बैठक के दौरान नगर में स्थित हिंदी पाठशाला के पास और वेणी माधव विद्यापीठ स्कूल के पास स्थित कूड़ाघरों को तुरंत हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि वह स्वयं विभिन्न मोहल्लों में जाकर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करेंगे, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि जनता को स्वच्छ वातावरण मिल सके।



मंत्री नितिन अग्रवाल की इस सख्त चेतावनी के बाद नगर पालिका के अधिकारियों पर सफाई व्यवस्था सुधारने का दबाव बढ़ गया है। अब देखना होगा कि 31 अगस्त तक नगर में स्वच्छता की स्थिति में कितना सुधार होता है।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

यह भी पढ़ें –

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें