HomeहरदोईHardoi News: विभिन्न समस्याओं को लेकर दिव्यांगों ने किया कलेक्ट्रेट में विरोध...

Hardoi News: विभिन्न समस्याओं को लेकर दिव्यांगों ने किया कलेक्ट्रेट में विरोध प्रदर्शन

Hardoi News: दिव्यांगजनों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर आज कलेक्ट्रेट परिसर में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया और जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए जल्द से जल्द समाधान की मांग की। दिव्यांगजनों ने शिकायत की कि पहले भी कई बार ज्ञापन दिए गए थे, लेकिन अधिकारियों ने उनकी समस्याओं को नजरअंदाज कर दिया और अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।

दिव्यांग विकास समिति मोर्चा के बैनर तले इस प्रदर्शन का आयोजन हुआ, जिसमें समिति के मंडल अध्यक्ष राजेश सिंह अर्कवंशी ने नेतृत्व किया। प्रदर्शन में शामिल दिव्यांगजनों ने जोर देते हुए कहा कि उनकी समस्याओं को गंभीरता से लिया जाए और उन्हें जल्द से जल्द राहत दी जाए।

प्रदर्शनकारियों ने अपने ज्ञापन में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान, शौचालय, अंत्योदय अन्न योजना के अंतर्गत राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड और अन्य जरूरी सुविधाओं की मांग की। उनका कहना था कि इन मुद्दों पर पहले भी अधिकारियों को अवगत कराया गया है, लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।

दिव्यांगजनों ने प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप की अपील की और कहा कि उनकी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान किया जाए। इस अवसर पर नीरज कुमार, संदीप, नीलम, लालाराम, अखिल कुमार, रामानंद, संतराम, श्रीपाल गौतम और इसहाक मौजूद रहे।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना