Hardoi News: हरदोई में आगामी कांवड़ यात्रा की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सजग और अलर्ट है। डीएम और एसपी ने आज प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर राजघाट का निरीक्षण किया और वहां मौजूद जिम्मेदारों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। हालांकि, राजघाट तक पहुँचने वाले टूटे रास्ते को लेकर डीएम ने अब तक कोई स्पष्ट निर्णय नहीं लिया है।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि घाट पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। इसके साथ ही कंट्रोल रूम स्थापित कराया जाए और जल पुलिस की तैनाती घाट पर आने वाले सभी स्थानों पर अनिवार्य रूप से की जाए। स्नान की सीमा पर बैरिकेडिंग की जाए और चेतावनी बोर्ड भी लगाए जाएं।
रविवार और सोमवार को मांस व मदिरा की दुकानें बंद रहेंगी
डीएम ने कहा कि घाटों पर बिजली, पेयजल, नावों की व्यवस्था और साफ-सफाई की व्यापक व्यवस्था की जाए, ताकि रात में स्नान करने और जल भरने वाले श्रद्धालुओं को कोई समस्या न हो। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि कांवड़ यात्रा मार्ग पर रविवार और सोमवार को मांस व मदिरा की दुकानें बंद रहेंगी।
यात्रा मार्ग पर कांवड़ियों के लिए सहायता शिविर स्थापित किए जाएंगे।घाट पर स्वास्थ्य विभाग की टीम की तैनाती सुनिश्चित की जाएगी। लोक निर्माण विभाग को शेष मार्गों की तत्काल मरम्मत के निर्देश दिए गए हैं।
पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने घाट पर तैनात पुलिस अधिकारियों को ड्यूटी के दौरान किसी भी लापरवाही से बचने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की पूर्ण सुरक्षा का ध्यान रखा जाए और अराजक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाए। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी बिलग्राम राकेश कुमार सिंह और अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: एसपी नीरज कुमार जादौन ने दरोगा और कांस्टेबल को किया सस्पेंड
- Hardoi News: हरदोई में 6 एसआई समेत 18 पुलिस कर्मियों का हुआ तबादला
- Vivo Y78t स्मार्टफोन 12GB तक रैम के साथ हुआ लॉन्च, जाने क्या है कीमत